Shikhar Dhawan's India have won the toss and will bat first against Dasun Shanaka's Sri Lanka in the final T20I of the series at R Premadasa Stadium in Colombo. The visitors have handed debut to pacer Sandeep Warrier who replaces injured Navdeep Saini.Another Kerala-born cricketer will make his T20I debut for Team India as right-arm medium pacer Sandeep Warrier has been included in the playing XI for the series-decider against Sri Lanka in Colombo.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की तरफ से 30 वर्ष के तेज गेंदबाज संदीप वारियर को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। संदीप वारियर को प्लेइंग इलेवन में नवदीप सैनी की जगह मौका दिया गया, संदीप वारियर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए थे और उन्हें आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल ही गया, संदीप वारियर केरल के तेज गेंदबाज है और आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है, केकेआर के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं।
#IndvsSL #3rdT20I #SandeepWarrier